| | |

खण्ड 3 :
कर्म-योगी

38. राजकुमारी को शादी में उपहार

ब्रिटिश राजकुमारी का विवाह होनेवाला था । उस समय लार्ड माउण्टबेटन भारत के वाइसराय थे । राजकुमारी को क्या भेंट दी जाय ? महात्माजी रोज इस भेट के लिए सूत कातते थे और उस सूत का रूमाल बुनवाकर भेजनेवाले थे । यह बात केवल माउण्टबेटन को मालूम थी । गांधीजी के हाथ के सूत के रूमाल का सुन्दर उपहार ब्रिटिश राजकुमारी को उनके विवाह के अवसर पर भेजा गया । गांधीजी मानो दो राष्ट्रों के हृदयों को धागे से जो़ड़ रहे थे ।